अमरावती

5वीं से 12वीं तक छात्राओं को एसटी की नि:शुल्क पास

अमरावती/दि.5- महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल व्दारा एसटी बसों की यात्रा में कई तरह की छूट व सहूलियत वाली योजनाएं चलाई जाती है. जिसके तहत स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यात्रा हेतु पास जारी करते हुए छूट दी जाती है. इसके तहत कक्षा 5वीं से 12वीं तक छात्राओं को अहिल्याबाई होलकर योजना के अंतर्गत नि:शुल्क यात्रा की सहूलियत दी जाती है. साथ ही तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को यात्रा में 66 फीसद की छूट मिलती है. इसके अलावा मानव विकास योजना अंतर्गत आदिवासी बहुल मेलघाट की चिखलदरा व धारणी तहसील के सभी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती है.
* किस वर्ग की छात्राओं को मिलती है नि:शुल्क पास
एसटी बसों में कक्षा 5वीं से 12वीं तक पढनेवाली सभी छात्राओं को अहिल्याबाई होलकर योजना तथा मेलघाट क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राओं को मानव विकास योजना के अंतर्गत पूरी तरह से नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती है.
* अन्य विद्यार्थियों को कितनी छूट
एसटी महामंडल की रापनि बसों में स्कूल व कॉलेज में पढनेवाले तथा तकनीकी प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को केवल 33 फीसद रकम भरकर 66 फीसद की छूट दी जाती है.
* इस वर्ष 13939 छात्राओं ने ली नि:शुल्क पास
राज्य परिवहन महामंडल के मार्फत कक्षा 5वीं से 12वीं की छात्राओं को अहिल्याबाई होलकर योजना में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध है. जिसका इस वर्ष 13 हजार 939 छात्राओं ने लाभ लिया.
– वहीं मानव विकास योजना अंतर्गत 737 छात्र-छात्राओं तथा तकनीकी प्रशिक्षण ले रहे 8 हजार 584 छात्रों ने इस सहूलियत का लाभ लिया है.
* 8 हजार विद्यार्थियों ने निकाली पास
रापनि व्दारा स्कूल अथवा कॉलेज जानेवाले विद्यार्थियों को 35 फीसद रकम स्वीकार करते हुए यात्रा शुल्क में 66 फीसद ही छूट दी जाती है. रापनि के अमरावती विभाग ने विगत 3 जुलाई तक 8 हजार 584 विद्यार्थियों ने सहूलियत की दर पर पास निकाल ली है.
* गत वर्ष की तुलना में पासधारक बढे
गत वर्ष रापनि के जरिए 13 हजार 518 स्कूली व महाविद्यलयीन छात्र-छात्राओं ने पास निकाली थी. वहीं इस वर्ष 3 जुलाई तक 13 हजार 939 छात्र-छात्राओं व्दारा पास निकाली जा चुकी है. वहीं अब भी कुछ शैक्षणिक संस्थाओं ने पढाई-लिखाई का काम शुरु होना बाकी है तथा फिलहाल प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष पास धारकों की संख्या में इजाफा दिखाई देगा.
महामंडल व्दारा शालेय छात्र-छात्राओं को अलग-अलग तरह के यात्रा में छूट दी जाती है. अमरावती विभाग में हजारों विद्यार्थियों व्दारा रापनि की इस योजना का लाभ उठाया जा रहा है.
– नीलेश बलेसरे,
विभाग नियंत्रक, रापनि अमरावती

Related Articles

Back to top button