अमरावती

ऐन दिवाली में एसटी की यात्रा हुई महंगी

अमरावती-परतवाड़ा के लिए अब गिनने पड़ेंगे 80 रुपए

अमरावती/दि.27 – एसटी महामंडल ने तीन वर्ष पश्चात 17.17 प्रतिशत किराया वृद्धि लागू करने का निर्णय लिया है. यह किराया वृद्धि महामंडल के सभी प्रकार के यात्री वाहतूक सेवाओं को लागू की गई है. एसटी की किराया वृद्धि सोमवार की मध्य रात्रि से अमल में लायी गई है. टिकट दर में पांच रुपए की वृद्धि किये जाने की जानकारी विभाग नियंत्रक ने दी है. एसटी किराया वृद्धिनुसार 80 रुपए यात्री किराया गिनने पड़ेंगे.
ईंधर दरवृद्धि, गाड़ियों की खुले भागों की बढ़ती कीमतों के कारण एसटी महामंडल की तिजोरी पर पड़ा हुआ भार कम करने के लिए महामंडल के पास किराया वृद्धि के सिवाय पर्याय नहीं था. किराया वृद्धि का प्रस्ताव पहले से ही तैयार था. मात्र उसे मंजूरी नहीं मिली थी. सोमवार को मंजूरी मिलने के बाद किराया वृद्धि का निर्णय लागू किया गया है. विशेष यह कि इससे पूर्व 16 जुलाई 2018 को एसटी ने 17 प्रतिशत किरायावृद्धि की थी. एसटी महामंडल व्दारा की गई किराया वृद्धिनुसार अब अमरावतीवासियों को नागपुर जाने के लिए पहले की तुलना में फिलहाल एसटी बस की टिकट के लिए 30 रुपए अधिक गिनने पड़ेंगे. वहीं लंबी दूरी की गाड़ियों के लिए बढ़ते अंतरनुसार एसटी की टिकट के लिए ही अधिक पैसे गिनने पड़ेंगे.

एसटी की पुरानी व नई दर

अमरावती से परतवाड़ा         70-80
अमरावती-यवतमाल         120-140
अमरावती-नागपुर            195-225
अमरावती-चांदूरबाजार        55-60
अमरावती-दर्यापुर              70-80
अमरावती-मोर्शी                70-80
अमरावती-वरुड              115-130
अमरावती-चां.रेल्वे            40-45
अमरावती-अकोला           130-150
अमरावती-औरंगाबाद       450-525
अमरावती-पुणे                740-860
अमरावती-पंढरपुर            700-820
अमरावती-नांदेड़              360-420
अमरावती-धामणगांव         70-80
अमरावती-आर्वी                75-90
अमरावती-अकोट             120-140
अमरावती-वर्धा                155-185

Related Articles

Back to top button