अमरावती

चायना चाकू ओैर कार के साथ छात्र गिरफ्तार

कुंभारवाडा स्मशान भूमि के पास संदिग्ध अवस्था में बैठा था

अमरावती/दि.25 – फ्रेजरपुरा कुंभारवाडा स्मशानभूमि परिसर में संदिग्ध अवस्था में बैठे वर्धा निवासी 19 वर्षीय छात्र पिंटू बिसन मानकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक चायना चाकू और कार भी बरामद की गई.
पुलिस काँस्टेबल सुनील सोलंके के अनुसार वे निजी वाहन से पेट्रोलिंग कर रहे थे. दोपहर 2 बजे फ्रेजरपुरा स्मशान भूमि परिसर में आरोपी नजर आया. सफेद रंग की इर्टीगा कार क्रमांक एमएच 32/एएस-0775 में आरोपी बैठा था. संदेह होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली. तब उसके पास 14.6 इंच लंबा चायना का चाकू बरामद हुआ. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दफा 4/25 आर्म एक्ट सहधारा 135 के तहत कार्रवाई शुरु की गई है.

Back to top button