अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थी पर हमला, चाचा घायल

अमरावती/दि.18 – पुराने एसटी डिपो के पास खडे कक्षा 12 वीं के एक विद्यार्थी पर अचानक 10 से 15 युवकों ने लाठी और चाकू से हमला कर दिया. यह घटना सोमवार की शाम 6 बजे घटित हुई. इस घटना में संबंधित विद्यार्थी के चाचा घायल हो गये. जख्मी विद्यार्थी और चाचा का नाम आर्यन कैलाश चरपटे (17) और गिरधर चरपटे (55) है.
जानकारी के मुताबिक छात्र आर्यन पर अचानक हमला हुआ, तब गिरधर उसे बचाने के लिए गिरधर चरपटे दौड पडे और उन्होंने आर्यन पर हो रहे चाकू के वार अपने हाथ से रोके. हमला किये युवक फरमानपुरा के है. शोसल मीडिया पर स्टोरी स्टेटस रखन पर से यह विवाद घटित हुई, ऐसा कहा जाता है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

Back to top button