छात्रा ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी
वरुड शहर के महेश कालोनी के पास पटेल लेआउट की घटना

वरुड/दि.21– यहां के छात्रावास में रहने वाली और वरुड तहसील के लिंगा ग्राम निवासी 19 वर्षीय महाविद्यालयीन छात्रा ने महेश कालोनी के पास पटेल लेआउट के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को दोपहर 2 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. इसके पूर्व दोपहर 1.30 बजे तक उसके पिता मिलने के लिए आने वाले थे. लेकिन छात्रावास से छुट्टी लेकर वह बाहर चली गई थी. पुलिस ने शव कुएं से बाहर निकालकर पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया है. मृतक छात्रा का नाम अंकिता जंगलेश शेंडे (19) है.
जानकारी के मुताबिक अंकिता शेंडे महात्मा फुले महाविद्यालय में बी-कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. शहर के आंडेवाडी में स्थित समाजकल्याण छात्रावास में वह रहती थी. गुरुवार को दोपहर में 12 बजे के दौरान पिता जंगलेश शेंडे ने छात्रावास में फोन कर अपनी बेटी से बातचीत की और एक से डेढ घंटे में मुकालात के लिए आने की बात कही. पिता आने के पूर्व दोपहर 1.30 बजे के दौरान अंकित छात्रावास से बाहर निकली. दोपहर 2 बजे के दौरान पटेल ले-आउट परिसर के कुएं के पास एक महिला को बैग दिखाई दिया. उसने कुएं में नजर दौडाई, तब युवती का शव दिखाई दिया. पुलिस ने शाम को 5 बजे घटनास्थल पहुंचकर छात्रा का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच थानेदार अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक प्रमोद काले कर रहे है.