शालेय क्रीडा स्पर्धा में छात्रा देवांशी ठाकुर स्वीमिंग फ्री स्टाईल प्रथम
12 वर्ष के आयुवर्ग में 50 मीटर स्पर्धा में होलिक्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल की इस छात्रा ने मारी बाजी

* पुणे में आयोजित राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ चयन
अमरावती/दि.13- स्थानीय होलिक्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल की 7वीं कक्षा की छात्रा देवांशी आनंदसिंह ठाकुर ने शालेय क्रीडा स्पर्धा 2022 के अमरावती विभागीय 50 मीटर की स्विमिंग फ्री स्टाईल में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. इस छात्रा का पुणे के बालेवाडी में होने वाली राज्यस्तरीय शालेय क्रीडा स्पर्धा के लिए चयन किया गया हैं.
छात्रा देवांशी ठाकुर को उसके प्रशिक्षक पिता आनंदसिंह ठाकुर ने अथक परिश्रम कर शारीरिक व मानसिक दृष्टि से मजबूत किया. देवांशी अपनी इस सफलता का श्रेय पिता आनंदसिंह ठाकुर, मां सीमा ठाकुर, रजनी ठाकुर तथा होलिक्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल की मध्याध्यापिका सिस्टर पुष्पा, शिक्षक मालकम मोजेेस को देती हैं. देवांशी की इस सफलता पर अमरसिंह ठाकुर, कैलाशसिंह ठाकुर, संजयसिंह ठाकुर, मोहनसिंह ठाकुर, मुन्नासिंह ठाकुर, प्रितमसिंह ठाकुर, विश्वजीतसिंह ठाकुर, युवराजसिंह ठाकुर, ललितसिंह ठाकुर, नयनसिंह परिहार, डॉ. शशांक दुबे, मेजर राजेंद्रसिंह बघेल, प्रदीप बद्रे तथा मित्र परिवार चपरासीपुरा व्दारा अभिनंदन किया गया हैं.