राजेश्वर यूनियन हाईस्कूल को 1 लाख रुपए की विद्यार्थी विकास निधि
पूर्व शिक्षक बालकृष्ण फणसालकर की तरफ से कृतज्ञता भेंट
अमरावती/दि. 29– बडनेरा के राजेश्वर यूनियन हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में शाला के पूर्व शिक्षक बालकृष्ण फणसालकर ने शाला में पढने वाले जरुरतमंद विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए 1 लाख रुपए की विद्यार्थी विकास निधि प्रदान की है.
बालकृष्ण फणसालकर ने राजेश्वर यूनियन हाईस्कूल में वर्ष 1955 से 1989 की कालावधि में 34 वर्ष तक विद्यार्थियों को ज्ञानदान का कार्यक्रम किया. पश्चात उन्होंने 95 वर्ष की आयु में परिवार के साथ हाल ही में शाला को भेंट दी और शाला की अनेक यादों को ताजा किया. शाला व विद्यार्थियों के प्रति कृतज्ञता के रुप में विद्यार्थियों को सहायता करने के उद्देश्य से उन्होंने 1 लाख रुपए का धनादेश विद्यार्थी विकास निधि के रुप में मुख्याध्यापिका नीरजा खिरवडकर को प्रदान किया. इस निधि के ब्याज से मिलने वाले पैसो से हर वर्ष जरुरतमंद विद्यार्थियों को सहायता की जाएगी. इस अवसर पर शाला की तरफ से मुख्याध्यापिका नीरजा खिरवडकर, उपमुख्याध्यापक सत्येन राघोर्ते ने उनका पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल देकर सत्कार किया. इस मौके पर शाला की पूर्व मुख्याध्यापिका रश्मी मोहिदेकर, पूर्व शिक्षक लोहबरे, अनिल कोल्हे, रमेश कुलकर्णी, उमेश पाठक, वीणा पाठक, उल्लास वैद्य, चित्रा वैद्य, डॉ. नीरज पाठक आदि समेत शाला के सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.