अमरावतीमुख्य समाचार

सिटी बस की टक्कर से छात्रा की मौत

वीएमवी के पास भीषण हादसा

अमरावती /दि.12- स्थानीय विदर्भ महाविद्यालय में पढने वाली नेहा इंगोले (21, रेवसा) नामक छात्रा का दुपहिया वाहन आज दोपहर रास्ते से गुजर रही सिटी बस की चपेट में आ गया और सिटी बस के पहियों के नीचे कुचले जाने की वजह से इस छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक नेहा इंगोले नामक यह छात्रा आज दोपहर अपने कॉलेज के पास अपना दुपहिया वाहन लेकर गुजर रही थी. इस समय सामने चल रही कार ने अचानक ही ब्रेक दबा दिया. जिसके चलते नेहा इंगोले ने भी अपनी दुपहिया के ब्रेक लगाए. किंतु ऐसा करने के चक्कर में उसका संतुलन बिगड गया और वह सडक पर गिर पडी. इसी समय पीछे से आ रही सिटी बस ने उसे कुचल दिया. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर परिसर से गुजर रहे नागरिकों के साथ-साथ विदर्भ महाविद्यालय के विद्यार्थियों की अच्छी-खासी भीड लग गई. पश्चात गाडगे नगर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया. मामले की जांच चल रही है.

Back to top button