अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्रैक्टर और दुपहिया की भिडंत में छात्र की मौत

काटकुंभ-डोमा मार्ग की घटना

चिखलदरा /दि.14– तहसील के डोमा-काटकुंभ मार्ग पर बुधवार की शाम 7.30 बजे के दौरान दुपहिया और ट्रैक्टर के बीच हुई भिडंत में डोमा आश्रमशाला में पढने वाले कक्षा 12 वीं के विद्यार्थी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसका साथी घायल हो गया. संकरी सडकों के कारण इस मार्ग पर दुर्घटना का प्रमाण बढ गया है. सडकों को चौडा करने की मांग की जा रही है. इस घटना से काटकुंभ परिसर में शोक व्याप्त है.
भैसदेही और चिखलदरा-परतवाडा जाने के लिए रहने वाला डोमा-काटकुंभ मार्ग काफी संकरा है. इस मार्ग पर बस फेरी कम रहने से दुपहिया और चारपहिया निजी वाहनों ने आदिवासियों को आवागमन करना पडता है. इस कारण सडकों को चौडा करने की मांग कांग्रेस के पीयूष मालवीय व स्थानीय नागरिकों ने की है. बुधवार को हुई दुर्घटना में मृत विद्यार्थी का नाम काटकुंभ निवासी पंकज शंकर मोरले (18) है. जबकि जख्मी का नाम पंकज लखन गोहे (19) है. बताया जाता है कि, पंकज मोरले का 12 की पेपर था. इस कारण अपने दोस्त पंकज गोहे के साथ दुपहिया पर सवार होकर डोमा ग्राम पहुंचा था. पेपर देने के बाद शाम को वह अपने गांव की तरफ लौट रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसकी दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पंकज मोरले की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जख्मी पंकज गोहे को धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. चिखलदरा पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button