अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – विद्यार्थी स्पर्धा परीक्षाओं को लेकर डरे नहीं बल्कि राष्ट्र प्रेम रखकर तन-मन-धन से अभ्यास करे तो सफलता निश्चित रुप से हासिल होगी. ऐसा प्रतिपादन राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के सलाहगार तथा पुणे विभाग के पूर्व विभागीय आयुक्त डॉ. दीपक केलकर ने व्यक्त किया. वे आयएएएस व्दारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस अवसर पर 36 विद्यार्थी उपस्थित थे. मिशन आयएएएस के संचालक प्रा. नरेशचंद काठोले व्दारा डॉ. दीपक केलकर का साक्षात्कार लिया गया था. इस अवसर पर वे बोल रहे थे.
प्रा. प्रविण खांडवे के प्रास्ताविक परिचय से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. दीपक केलकर ने कहा कि मैं नांदेड जैसे छोटे से गांव से मराठी माध्यम में शिक्षा लेकर यहां तक पहुंचा हूं. मुझे पहले कभी अच्छे मार्क नहीं मिले फिर मैं आज इस स्थान पर हूं. विद्यार्थी अगर तन-मन-धन से राष्ट्रीय प्रेम की भावना रखकर पढाई करे तो निश्चि ही सफलता प्राप्त होगी ऐसा डॉ. दीपक केलकर ने कहा.