अमरावती

कोरोना संकट पर छात्र युग अग्रवाल ने दिया सामाजिक संदेश

घर में गणेश मूर्ति स्थापित कर की संपूर्ण विश्व के लिए प्रार्थना

धामणगांव रेल्वे प्रतिनिधि/दि. २६ – संपूर्ण विश्व में कोरोना संक्रमण की दहशत (Panic corona infection) छायी है. देश में भी कोरोना का संकट जारी है. इस संकट को टालने के लिए गणेशोत्सव के माध्यम से से.फ.ला. हाईस्कूल के छात्र युग अग्रवाल ने सामाजिक संदेश दिया है. जिसमें युग ने संपूर्ण विश्व से कोरोना समाप्त हो, ऐसी प्रार्थना की है. युग अग्रवाल से.फ.ला.हाईस्कूल में कक्षा ८ वीं का छात्र है.
युग अग्रवाल ने कला शिक्षक चित्रकार अजय जिरापुरे के मार्गदर्शन में शाडू मिट्टी से पर्यावरण पूरक गणेश मूर्ति तैयार कर अपने घर में स्थापित की है और परमपिता परमेश्वर से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की. छात्र युग अग्रवाल द्वारा इस अनोखे उपक्रम पर प्राचार्य गणेश चांडक, उप प्राचार्य मनोज हांडे, पर्यवेक्षक गोपाल मुंधड़ा व से.फ.ला. परिवार ने युग का अभिनंदन किया.

Back to top button