नांदगांव खंडेश्वर/दि.16-शहर के एकलव्य गुरुकुल स्कूल में स्वतंत्रता दिन के पर्व पर एक सराहनीय निर्णय लिया गया. जिन छात्रों का स्वाधीनता दिन पर जन्मदिन है, उन विद्यार्थियों को ध्वजारोहण करने का मान दिया गया. एकलव्य गुरुकूल स्कूल ने लिए इस निर्णय की सर्वत्र सराहना हो रही है.ध्वजारोहण करने का मान मिलना यह हर व्यक्ति के जीवन का सबसे अनमोल क्षण होता है.
कार्यक्रम के आरंभ में प्रमुख अतिथि के हाथों भारत माता की प्रतिमा का पूजन किया गया. इसके पश्चात जन्मदिन रहने वाले छात्र व मुख्य अतिथियों के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर स्कूल के नौनिहालों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन मुख्याध्यापक विलास मारोटकर ने किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अधीर कडू, चंद्रशेखर मुरादे, उत्तमराव मुरादे, गजानन तरेकर, सदानंद जाधव, मनोज मानतकर, जयश्री महल्ले, डॉ. भडके समेत विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकलव्य गुरुकुल स्कूल के अनूप काकडे एवं शिक्षकों ने प्रयास किए.