अमरावती

छात्रगर्जना मोर्चा का आयोजन ७ को

छात्रों की मांगों को उठाया जाएगा

अमरावती  प्रतिनिधि/ दि.५ – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से छात्रों की विविध मांगों को लेकर छात्रगर्जना मोर्चा का आयोजन ७ सितंबर को दोपहर १२ बजे विद्यापीठ के सामने किया जाएगा. इस दौरान छात्रों के विविध मांगों को उठाया जाएगा. जिनमें कोविड-१९ से रद्द की गई परीक्षा शुल्क वापस किये जाए, प्रवेश प्रक्रिया शुुरु करने, ट्युशन शुल्क छोड बाकी संपूर्ण शुल्क माफ किया जाए, महाविद्यालय के छात्रों को वार्षिक शुल्क भरने के लिए चार चरण दिये जाए, बैकलॉग परीक्षा के टाईम टेबल को लेकर विद्यापीठ ने अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए, उसके अलावा सभी छात्रों को अगले वर्ष में प्रवेश दिया जाए पुर्नमूल्यांकन में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को मूल्यांकन शुल्क लौटाने की व्यवस्था की जाए. विद्यापीठ के प्रत्येक जिला केंद्र पर छात्र शिकायत निवारण केंद्र स्थापित किया जाए, महाविद्यालय के छात्र प्रवेश का कोटा २० फीसदी तक बढाया जाए, एमपीएससी, यूपीएससी स्पर्धा परीक्षा केंद्र की गुणवत्ता व अनुदान को लेकर विद्यापीठ ने अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए, आजीवन अभ्यास केंद्र व्दारा चलाये जाने वाले अभ्यासक्रमों गुणवत्ता, शुल्क को लेकर भी भूमिका स्पष्ट की जाए, विद्यापीठ व्दारा आदर्श एनएसएस, एनसीसी खिलाडियों की तर्ज पर आदर्श छात्र पुरस्कार की घोषणा की जाए आदि मांगे की जाएंगी. आंदोलन में छात्रों से शामिल होने का आह्वान रवि दांडगे, सौरभ लांडगे, अक्षय अस्वार, विष्णु काले, यशवंत काले, नंदेश्वर चोपडे, धीरज qशदे, चेतन खडसे, अभिषेक देवरे आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button