नीट परीक्षा में फेल होने के डर से छात्रा ने लगाई फांसी
राजापेठ थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/ दि.3 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले गोपाल नगर, पवन नगर क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने नीट परीक्षा में फेल होने के डर से बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल नगर, पवन नगर क्षेत्र में रहने वाले भारत कोरडे की 27 वर्षीय बेटी स्नेहल कोरडे बीते 2 वर्षों से नीट की एक्झाम दे रही थी. उसने सितंबर माह में भी नीट की परीक्षा दी थी. आज नीट एक्झाम के नतीजे घोषित होने वाले थे. इस समय पिता भारत कोरडे ने स्नेहल से पूछा कि नीट परीक्षा के नतीजे घोषित हुए क्या? इस समय स्नेहल ने बताया कि, अभी नतीजे घोषित होना बाकी है और वह नहाने के लिए बाथरुम में चली गई. इसके बाद बाथरुम में ही स्नेहल ने शावर की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक स्नेहल बाथरुम से बाहर नहीं आने पर उसकी छोटी बहन उसे बुलाने के लिए गई. तब स्नेहल ने कोई भी प्रतिसाद नहीं दिया. बाथरुम का दरवाजा थोडा खुला हुआ था. तब उसने भीतर झांककर देखा तो वह शावर की सहायता से फांसी लगी अवस्था में दिखाई दी. उसने तुरंत शोर मचाना शुरु किया. छोटी बेटी के शोर मचाने की आवाज सुनते ही माता-पिता भी बाथरुम के पास दौड आये.इसके बाद शावर की सहायता से फांसी लेने वाली स्नेहल को उतारकर उपचार के लिए रिम्स अस्पताल मे लाया गया. जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. राजापेठ पुलिस ने भारत कोरडे की शिकायत पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.