अमरावती

विद्यापीठ के एमए योगशास्त्र अभ्यासक्रम विभाग में विद्यार्थी प्ररेणा कार्यक्रम संपन्न

अमरावती/दि.21- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के तहत एमए योगशास्त्र अभ्यासक्रम विभाग में विद्यार्थी प्रेरणा का कार्यक्रम हाल ही में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल ने की. मार्गदर्शक के रुप में शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय के प्रा. विश्वास जाधव उपस्थित थे.
प्रा. जाधव ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए निरंतर योगाभ्यास और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए प्रचार प्रसार करने का आहवान किया. डॉ. श्रीकांत पाटिल ने एमए योगशास्त्र अभ्यासक्रम समाजोपयोगी रहने और तन-मन-धन से इसमें शामिल होने का आहवान किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व विद्यापीठ गीत से हुई. प्रास्ताविक प्रा. वृषाली कडू ने, अतिथियों का परिचय छात्र विनोद लाहोले ने, संचालन छात्र श्रीकांत पाटिल ने तथा आभार प्रदर्शन छात्रा प्रणिता कोलते ने किया. कार्यक्रम में प्रा. शुभांगी रवाले, प्रा. स्वप्नील मोरे, प्रा. स्वप्नील इखार, ्रडॉ. अनघा देशमुख, प्रा. पूजा मस्के, प्रा. शिल्पा देव्हारे, प्रा. वृषाली कडू, प्रा. पवन पाटिल समेत विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button