छात्रा नारायणी गोस्वामी गीता पठन स्पर्धा में प्रथम
कस्तुरबा इंग्लिश स्कूल के 38 विद्यार्थियों ने लिया था सहभाग
* चिन्मय मिशन की ओर से शिवाजी महा.विद्यालय में किया गया था आयोजन
अमरावती/दि.29– स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित कस्तुरबा इंग्लिश स्कूल की छात्रा नारायणी गोस्वामी ने गीता पठन स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह स्पर्धा चिन्मय मिशन अमरावती की ओर से 24 नवंबर को श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित की गई है. यह स्पर्धा 3 से 12 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों के बीच कक्षा निहाय गट बनाकर आयोजित की गई थी. स्कूल के 38 बच्चों ने इस स्पर्धा में सहभाग लिया था. जिसमें नारायणी को सफलता मिली.
विद्यार्थियों के बीच गीता का प्रचलन बढाना, पूरी जानकारी देना, गीता के सार, उसमें कौन से तत्व है, मुल्य अंगीकार, मानवी जीवन की विकास की परंपरा आदि बातों का महत्व समझाने के प्रमुख उद्देश्य से चिन्मय मिशन अमरावती की ओर से स्थानीय श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में गीता पठन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. भगवतगीता अध्याय 5वां का पठन कक्षा निहाय वर्गीकरण कर इस स्पर्धा को लिया गया था. कार्यक्रम के प्रमुख़ अतिथी व मार्गदर्शक के रुप में श्री स्वामी केशवानंद सरस्वती, चिन्मय मिशन केंद्र अकोला, उपस्थित थे. साथ ही श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व अमरावती विद्यापीठ के रजिस्ट्रार विनायक भांबुरकर, पर्यावरण विज्ञान विभाग प्रमुख डॉ. संगीता इंगोले उपस्थित थे. स्पर्धा में विभिन्न जिलों के 617 छात्र-छात्राओं ने सहभाग लिया. कस्तुरबा इंग्लिश स्कूल के कुल 38 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. जिसमें कक्षा 7वीं की नारायणी गोस्वामी ने ई गट से प्रथम क्रमांक जीता. उसका राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए चयन किया गया. नारायणी की सफलता पर शाला की मुख्याध्यापिका साधना चंदेल ने अभिनंदन कर आगे की स्पर्धा में सफलता हेतु शुभेच्छा दी है.