अमरावती

बाइक दुर्घटना में अभियांत्रिकी के विद्यार्थी की मौत

मुर्तिजापुर-दर्यापुर मार्ग की सडक दुर्घटना

दर्यापुर/ दि.22 – दोस्त की सगाई के समारोह में शामिल होने के लिए दर्यापुर गए एक अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्र की मोटरसाइकिल गिट्टी से फिसल जाने के कारण हुई सडक दुर्घटना में गौरव वेैलकर की मौत हो गई. यह सडक हादसा मुर्तिजापुर-दर्यापुर मार्ग पर रविवार की शाम हुआ.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौरव देवनाथ वेैलकर (22) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले युवक का नाम है. वह नांदेड बु. का रहने वाला है और दारापुर के अभियांत्रिकी विद्यालय में व्दितीय वर्ष का छात्र था. दर्यापुर दोस्त की सगाई के लिए जाने की बात घर में बताकर रविवार की शाम उसने माता-पिता से बिदाई ली. सिर में गहरी मार लगने के कारण लोगों ने उसे दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया था, मगर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया. गौरव के पीछे माता, पिता व एक भाई ऐसा भरापुरा परिवार है.

Back to top button