अमरावती

विद्यार्थी संगठन धमके विद्यापीठ में

परीक्षा की समस्याएं दूर करने कुलगुरू को सौंपा ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में ऑनलाईन परीक्षा को लेकर उत्पन्न हुई तकनीकी समस्याओं के संदर्भ में एआईएसएफ व अभाविप द्वारा विद्यापीठ पहुंचकर कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कहा गया कि, ऑनलाईन परीक्षा को लेकर समस्याएं व दिक्कतें दूर करने की मांग लंबे समय से की जा रही है. लेकिन बावजूद इसके विद्यापीठ इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रहा. इसी वजह से दो बार स्थगित होने के बाद भी जब मंगलवार २० अक्तूबर से विद्यापीठ की परीक्षा शुरू हुई, तो एक बार फिर कई तरह की तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पडा. दोनों विद्यार्थी संगठनोें के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि, विद्यापीठ प्रशासन ने मंगलवार की दोपहर २ बजे प्राचार्यों के नाम पत्र जारी किया. जिसमें कहा गया कि, जो विद्यार्थी ऑनलाईन परीक्षा नहीं दे पाये है, उन्हें ऑफलाईन परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाये. लेकिन ऑनलाईन परीक्षा के लिए अपने घर पर बैठे परीक्षार्थी तक इस पत्र की जानकारी कैसे पहुंचायी जाये, इस ओर विद्यापीठ प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसकी वजह से हजारों विद्यार्थियों को ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों तरह की परीक्षाओं से वंचित रहना पडा. इस समय एआईएसएफ के हिमांशू अतकरे, धीरज बनकर, योगेश चव्हाण व शुभम बालापुरे तथा अभाविप के रवि दांडगे, ज्ञानेश्वर खुपसे, सौरभ लांडगे, अक्षय फुलारे व चिन्मय भागवत ने कुलगुरू व प्र कुलगुरू को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे.

Related Articles

Back to top button