अमरावती

डीपीएस अमरावती में विद्यार्थी अलंकरण समारोह

अमरावती/दि.10- शिक्षा क्षेत्र कि अग्रणी शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल ने हाल ही में गणेश चतुर्थी के दिन अपने 6 वें स्थापना दिवस मनाया. इस सुअवसर पर पारम्परिक रूप से शुभता के दायक भगवान श्री गणेश एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की विधिविधानपूर्वक पूजन के उपरांत बच्चों ने नृत्य एवं संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाह- वाही लूटी. इसके पश्चात विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह का आयोजन भी हुआ.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कैंसर विशेषज्ञ डॉ. जयश्री इंगोले ने स्कूल बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी खूब प्रशंसा की. इस समय राणा एजुकेशन सोसाइटी से अध्यक्ष गंगाधर राणा, सावित्री राणा, सेक्रेटरी अनुपमा राणा, सुनील राणा एवं अंजली पटले आदि मान्यवर उपस्थित थे. नवनिर्वाचित छात्र – छात्राओं का शपथ समारोह भी हुआ. बच्चों ने अभी से सीखा की किस तरह से मताधिकारों का प्रयोग करके अपने प्रतिनिधि को चुनाव प्रक्रिया से चुन सकते है. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 हेतु हेड बॉय वेदांत राठी, हेड गर्ल वंशिका सोनी, स्पोर्टस छात्र कप्तान शुभांशु पटले, छात्रा पलक माहुलकर, कल्चरल कप्तान तनय अग्रवाल, छात्रा गीत सिंघई निर्वाचित हुए. स्कूल प्रीफेक्ट बॉय हेतु कृष्णा होले, आर्यन गुप्ता, अर्पण कटारिया, उत्कर्ष राठी, सक्षम गोदरे एवं आदित्य ठाकरे चुने गए तथा गर्ल्स प्रीफेक्ट हेतु लहर डेम्ब्ला, युविका तालडा, अनन्या आवते, भूमी गांधी, छवि शहाले एवं सांची कुयरे मनोनीत हुए. इसके अलावा स्कूल प्रीफेक्ट के सिलेक्टेड प्रतिनिधि बॉयज में ऋतुपर्ण देशमुख , आर्यश कोवे, राघव करवा , शौर्य सामरा, छात्राओं में ईश्वरी जांगले, स्वरांजलि किटुक्ले, वैदेही आडवाणी एवं पहर छाबरा, हाउस कप्तान गोदावरी पुष्कर माहुलकर एवं कृषा खत्री, प्राणहिता हाउस – पृथ्वी ठाकरे एवं अनन्य बेडेकर, कृष्णा हाउस शशांक सोनोने एवं जूही जैन तथा भीमा हाउस से प्रियांश अनासने एवं भक्ति खंडारे मनोनीत हुए.

Back to top button