अमरावतीविदर्भ

विद्यार्थियों की शानदार सफलता

विद्या भारती माध्यमिक स्कूल का परीक्षाफल ९४.५० प्रतिशत रहा

प्रतिनिधि/दि.३०

अमरावती-विद्या भारती शैक्षणिक मंडल द्वारा संचालित स्थानीय पत्रकार कॉलोनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय का कक्षा १०वीं का परीक्षा पारिणाम ९४.५० प्रतिशत रहा. अविनाश राठोड ने छात्रावास में रहकर कडी मेहनत कर ९४.४० प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है. उसी प्रकार संघर्ष का सामना कर वैष्णवी जाधव ने ९४.२० प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैे.वही अन्य छात्रों में रोहित ठाकरे ने ८९प्रतिशत तथा अनिकेत गोसावी ने ८७.४० प्रतिशत, उज्जवल शिवधारकर ने ८६.४०, निलेश जांभेकर ने ८५.४०, गौरी सोलंके ने ८५प्रतिशत, विजय कुशवाह ने ८३.४० प्रतिशत, शिवम कुशवाहा ने ८३.२० प्रतिशत, साक्षी गुप्ता ने ८१.६० प्रतिशत, गायत्री तिडके ने ८०.८० प्रतिशत, आदिबा शेख जमीर ने ८०.४०,सविता उईके ने ८०.४०, नंदिनी पवार ने ८०.२०, अभिजीत मानकर ने ७९.४०, हेमंत राठोड ने ७९ प्रतिशत,अक्षय जाधव ने ७८ प्रतिशत, मीनाक्षी वैष्णव ने ७८ प्रतिशत, काजल दाभणे ने ७७.६० प्रतिशत, पवन राठोड ने ७७.६०प्रतिशत, आराध्य धवडे ने ७७.४०, निखिल इंगोले ने ७७.२० प्रतिशत, साक्षी टिंगरे ने ७६.८० प्रतिशत , गार्गी बरडे ने ७६.८०, ईशा कसेरा ने ७५.६० प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
इस विद्यालय में सेमी हिन्दी और मराठी मीडियम के २०० छात्र परीक्षा में बैठे थे. जिनमें १८९ छात्र उत्तीर्ण हुए है. सफलता प्राप्त करनेवाले छात्रों में २८ छात्र प्राविण्य सूची में, ५५ छात्र प्रथम श्रेणी में, ७७ छात्र द्वितीय श्रेणी में, २९ छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थाध्यक्ष रावसाहेब शेखावत, सचिव अशोक चव्हाण,मुख्याध्यापक संजय राजपूत,विद्याभारती इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका गोपाल मॅडम, पर्यवेक्षक एस.जे.सोनपराते, क्लास टीचर अजय यादव, रेवती ईखार व सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दिया है. सभी ने छात्रों को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button