अमरावती

छात्र की फांसी लगाकर आत्महत्या

अमरावती/दि.1 – कक्षा 11वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद 12वीं की ऑनलाइन पढाई करने वाले एक 18 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. यह घटना फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत दस्तुर नगर के निकट भारतीय कॉलोनी में दोपहर 4.30 बजे के दौरान प्रकाश में आयी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार अर्नव आशिष देशमुख (18) यह मृतक का नाम है. लडके के पिता धारणी में तथा मां भानखेडा में शिक्षक रहने की जानकारी पुलिस ने दी. माता-पिता स्कूल में गए थे. लडका अकेले ही घर में रहते समय उसने फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार पुंडलिक मेश्राम व एएसआई विनोद चिखलकर ने घटनास्थल का पंचनामा किया. आत्महत्या के निश्चित कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Back to top button