अमरावती

कोरोना जैसी प्रतिकुल परिस्थिति में विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता

दिलीपभाई पोपट का प्रतिपादन

* मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में मेघावी छात्रों का सत्कार
अमरावती/ दि. 6-दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के छात्रों ने 10 वी की परीक्षा में सार्वधिक अंक हासिल कर शाला की सफलता की परंपरा कायम रखी. कोरोना काल की विपरित परिस्थितियों में पढाई बंद रहने के बावजूद विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. इस आशय का प्रतिपादन दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप भाई पोपट ने व्यक्त किया. वे शाला के मेघावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे.
दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के करीब 17 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर शाला का नाम रोशन किया. महाविद्यालय की सृष्टि गणेश भारती ने 99.60 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं परिजात देशमुख ने 94.20 भारगवी इंगले ने 94 प्रतिशत, रसायनी यावलकर ने 93 प्रतिशत, निशांत दातीर ने 81.80 प्रतिशत, श्रीपाद इंगोले ने 91.60 प्रतिशत, स्वरांगी मुकवानी ने 91.20 प्रतिशत, अमृता धाकतोंडे ने 91 प्रतिशत, आंचल महाजन, सोहन वानखडे ने 91 प्रतिशत, समर्थ सुने ने 90.80 प्रतिशत अंक हासिल किए.
सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को उनके पालको सहित सत्कार किया गया. इस समय सोसायटी अध्यक्ष दिलीप पोपट, सचिव परेश राजा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश राजा, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सी.ए. निलेश लाठिया, तुषारभाई श्राफ, भारतभाई भायानी, हितेन्द्रभाई धाबलिया, रजनीकांत शहा, शाला की मुख्याध्यापिका अंजली देव, उप मुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यवेक्षक उमा झॉ, प्रवीण सावजी, सरिता गायकवाड, बिपिन भाई सेडानी, इंग्लिश स्कूल की पर्यवेक्षक शैला आडतिया सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अतुल देशमुख ने किया व आभार अरविंद जसापरा ने माना.

Related Articles

Back to top button