अमरावती

छात्र स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाएं

पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य का आह्वान

अमरावती /दि. १४ स्वामी विवेकानंद इस देश का अभिमान और युवा पीढ़ी का गौरव है. समय चाहे कितना भी बदल जाए, स्वामी विवेकानंद के विचार हमेशा हर पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक हैं. हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रमुख सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने युवा पीढ़ी से स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर देश और समाज को नई दिशा देने का आह्वान किया. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर मंडल की सचिव प्रो. डॉ माधुरी चेंडके, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. उदय मांजरे, उप-प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विजय पांडे, शारीरिक शिक्षण विभाग प्रमुख डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामीजी के प्रतिमा पूजन से हुई. छात्र प्रतिनिधि सोनी राज ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर एक परिचय प्रस्तुत किया. इस अवसर पर मंच पर उपस्थित मान्यवरों ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी एवं विचारों की समीक्षा कर प्रेरक उद्बोधन दिया. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राजमाता जिजाऊ की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर मंडल की सचिव प्रो. डॉ. माधुरी चेंडके, प्राचार्य डॉ. उदय मांजरे, उप प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, प्रो. प्रणव चेंडके, प्रो. दीपा कान्हेगांवकर आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर राजमाता मां जिजाऊ की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रो. आशीष हाटेकर ने किया. आभार प्रो. डॉ. अर्चना देशपांडे ने माना. कार्यक्रम मेंं प्रो. विलास दलाल, डॉ. दीनानाथ नवाथे, डॉ. संजय मड़ावी, प्रा. देवानंद सावरकर, डॉ. सुनील लाबडे, डॉ. प्रमोद भालेराव, डॉ. महेंद्र लोनकर, प्रा. पुष्पक कोंडे, डॉ. मनोज कोहली, प्रो. संजय गोहद, डॉ. हसमुख भट्टी, प्रा. संजय इंगले प्रा.जयंत इंगोले डॉ. मधुकर बुरनासे प्रा. सुरज बागडे डॉ. धनंजय विटालकर प्रा.अक्षय गोहाड, डॉ.ललित शर्मा प्रा. प्रतीक कोंडे प्रा.मोहन पांडे, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा .वैभव बनकर, प्रा. प्रणाली लांडगे, डॉ. शीला ठाकरे, प्रा. शालिनी देवले, डॉ. प्रतिमा हिवसे, डॉ. अनिता गुप्ता, प्रा.डॉ. सुनिता केने, डॉ.किरण राहणे प्रा. नाहीद परवीन उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button