अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती संभाग में भी छात्राओं ने मारी बाजी

93.22 फीसद रहा अमरावती बोर्ड का रिजल्ट

* संभाग में 95.55 फीसद छात्राएं व 91.17 फीसद छात्र उत्तीर्ण
* उत्तीर्ण छात्राओं का प्रमाण रहा 4.38 फीसद से अधिक
* संभागीय शिक्षा बोर्ड अध्यक्षा नीलिमा टाके ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
* बेस्ट फाइव के आधार पर घोषित किए गए ऑनलाइन नतीजे
अमरावती/दि.2 – राज्य शिक्षा बोर्ड द्बारा विगत फरवरी-मार्च माह में ली गई कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नतीजा आज घोषित कर दिया गया है. जिसमें राज्य का नतीजा 93.83 फीसद रहा और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्राओं ने बाजी मारी. उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं का प्रतिशत 95.87 और छात्रों का प्रतिशत 93.05 फीसद है. यानि छात्रों की तुलना में छात्राएं 3.82 फीसद से आगे रही. इस स्थिति राज्य के लगभग सभी शिक्षा बोर्ड में दिखाई दी. इस वर्ष की परीक्षा में कुल 15 लाख 41 हजार 666 नियमित विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था और 15 लाख 29 हजार 96 परीक्षार्थी परीक्षा मेें शामिल हुए थे. जिसमें से 14 लाख 34 हजार 598 यानि 93.83 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. राज्य के सभी 9 संभागीय शिक्षा बोर्ड में से सर्वाधिक 98.11 फीसद नतीजा कोंकण विभाग का रहा. वहीं नागपुर विभाग 92.05 फीसद के साथ सबसे पिछले स्थान पर रहा. इसके साथ ही इस वर्ष अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड का नतीजा 93.22 फीसद रहा. इस नतीजे के साथ अमरावती शिक्षा बोर्ड राज्य में छठवें स्थान पर रहा. इस आशय की जानकारी आज स्थानीय संभागीय शिक्षा बोर्ड में बुलाई गई पत्रवार्ता में शिक्षा बोर्ड की विभागिय अध्यक्ष नीलिमा टाके, सचिव तेजराव काले व सहसचिव संगीता पवार द्बारा दी गई.
उपरोक्त जानकारी के साथ ही बताया गया कि, अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड से 1 लाख 58 हजार 345 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया था. जिसमें से 1 लाख 56 हजार 573 ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया और 1 लाख 45 हजार 965 यानि 93.22 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इसमें से 45 हजार 471 परीक्षार्थियों ने 75 फीसद से अधिक, 53 हजार 518 परीक्षार्थियों ने 60 फीसद से अधिक, 36 हजार 576 परीक्षार्थियों ने 45 फीसद से अधिक तथा 8 हजार 400 विद्यार्थियों ने 65 फीसद से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए प्राविण्य श्रेणी, प्रथम श्रेणी, द्बितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी प्राप्त की है. इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, अमरावती संभाग मेें 95.55 फीसद छात्राएं व 91.17 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए. यानि छात्राओं का प्रमाण 4.38 फीसद से अधिक रहा. इस वर्ष नतीजों में सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि, बोर्ड द्बारा ली गई 37 विषयों की परीक्षा मेें से 19 विषयों के नतीजे शत-प्रतिशत रहे. साथ ही संभाग की 721 शालाओं ने शत-प्रतिशत नतीजे दिए.

* गत वर्ष की तुलना में 3.11 फीसद से कम रहा नतीजा
विगत वर्ष 2022 में कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा का नतीजा 96.45 फीसद था. वहीं इस वर्ष का नतीजा 93.83 फीसद है यानि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष के नतीजों में 3.11 फीसद की कमी है. वहीं मार्च 2020 का परीक्षा परिणाम 95.30 फीसद था. इसकी तुलना में इस बार का परिणाम 1.47 फीसद से कम कहा जा सकता है.

* 6,167 ने हासिल किए 90 फीसद से अधिक अंक
बोर्ड द्बारा उपलब्ध कराए गए आंकडों के मुताबिक अमरावती संभाग में 6 हजार 167 परीक्षार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल करते हुए कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. वहीं 10 हजार 371 ने 85 से 90 फीसद, 14,133 ने 80 से 85 फीसद, 16,819 ने 75 से 80 फीसद, 17,459 ने 70 से 75 फीसद, 17,667 ने 65 से 70 फीसद, 18,544 ने 60 से 65 फीसद, 36,760 ने 45 से 60 फीसद तथा 9,240 ने 45 फीसद से कम अंक हासिल किए.

* 721 शालाओं का नतीजा रहा शत-प्रतिशत
इस वर्ष अमरावती संभाग की कुल 2 हजार 689 शालाओं मेें से 721 शालाओं का नतीजा शत-प्रतिशत रहा. जिनमें अमरावती की 185, यवतमाल की 161, अकोला की 165, बुलढाणा की 133 व वाशिम की 97 शालाओं का समावेश रहा. वहीं संभाग में 90.01 से 99.99 फीसद नतीजा देने वाली शालाएं 1 हजार 244 रही. जिनमें अमरावती की 312, बुलढाणा की 287, यवतमाल की 282, अकोला की 203 व वाशिम की 160 शालाओं का समावेश रहा.

* 19 विषयों का नतीजा रहा शत-प्रतिशत
राज्य शिक्षा मंडल द्बारा ली गई कक्षा 10 वीं की परीक्षा में कुल 37 विषयों का समावेश था. जिसमें से 19 विषयों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या शत-प्रतिशत रही. हालांकि इन 19 विषयों में महज 5 परीक्षार्थी रहने वाले गुजराती प्रथम भाषा विषय को छोडकर किसी भी अन्य प्रथम तथा द्बितीय व तृतीय भाषा वाले विषय और गणित व विज्ञान एवं इतिहास व भुगोल यानि सामाजिक विज्ञान जैसे तकनीकी विषयों का समावेश नहीं रहा.

* परीक्षा के दौरान पकडे गए थे 17 नकलची, 10 दोषी, 7 निर्दोष
संभागीय शिक्षा बोर्ड द्बारा बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, परीक्षा को नकलमुक्त व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किए गए थे तथा बोर्ड के उडनदस्तों दौरान गडबडी के 17 मामले पकडे गए थे. बाद में परीक्षा पश्चात ऐसे सभी मामलों की सुनवाई करते हुए 10 परीक्षार्थियों को नकल एवं गडबडी का दोषी पाया गया. वहीं 7 परीक्षार्थियों को निर्दोश करार दिया.

* संभाग में वाशिम रहा टॉपर
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस वर्ष ली गई कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में अमरावती संभाग में शामिल 5 जिलों में से वाशिम जिले का नतीजा सबसे अधिक 95.19 फीसद रहा. इसके पश्चात बुलढाणा 93.90, अकोला 93.62, अमरावती 92.92 व यवतमाल 95.49 फीसद नतीजों के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवे स्थान पर रहे.
बॉक्स
* अमरावती जिले में भातकुली तहसील रही टॉपर
बोर्ड द्बारा रिजल्ट को लेकर उपलब्ध कराए गए आंकडों को देखते हुए कहा जा सकता है कि, अमरावती जिले की 14 तहसीलों में से भातकुली तहसील 94.98 फीसद नतीजों के साथ सबसे अव्वल स्थान पर रही. इसके साथ ही चांदूर बाजार 94.44, धारणी 93.35, अचलपुर 93.06, दर्यापुर 92.76, अमरावती 92.52, नांदगांव खंडे. 92.23, धामणगांव रेल्वे 92.20, मोर्शी 91.98, वरुड 91.97, चांदूर रेल्वे 91.89, चिखलदरा 91.47, तिवसा 90.23, अंजनगांव सुर्जी 88.92 नतीजों के साथ क्रमनुसार स्थानों पर रहे.

* कुल से ही शुरु होगी पुनर्मूल्यांकन आवेदन की प्रक्रिया
कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नतीजा घोषित करने के साथ ही संभागीय शिक्षा बोर्ड द्बारा बताया गया कि, जिन विद्यार्थियों को अपने अंकों के संदर्भ में किसी भी तरह का कोई संदेह है, तो वे कल शनिवार 3 जून से आगामी 12 जून तक निर्धारित प्रारुप के तहत अंकों की पुनर्जाच व पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे. साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करने हेतु अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की छायांकित प्रतिलिपी भी हासिल कर सकेंगे.

* कौन सा शिक्षा बोर्ड किस क्रमांक पर
शिक्षा बोर्ड नतीजा क्रमांक
कोंकण 98.11 फीसद 01
कोल्हापुर 96.73 फीसद 02
पुणे 95.64 फीसद 03
मुंबई 93.66 फीसद 04
छ. संभाजीनगर 93.23 05
अमरावती 93.22 06
लातूर 92.66 07
नाशिक 92.22 08
नागपुर 92.05 09

Related Articles

Back to top button