अमरावतीमहाराष्ट्र

विमवि का नतीजा न लगने से विद्यार्थी पहुंचे सीएम के पास

एमए, एमएससी का नतीजा देरी से

* बीए, बीएससी की परीक्षा को हो गये दो माह
अमरावती /दि.3– स्थानीय शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था की लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण शीतकालीन 2024 की परीक्षा का नतीजा अब तक घोषित नहीं हुआ है. परीक्षा के नतीजे की समस्या हल न होने से 100 से अधिक विद्यार्थियों के हस्ताक्षर से तैयार किया ज्ञापन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास पहुंचाया गया है.
विद्यार्थियों के मांग के मुताबिक गत वर्ष दोनों सेमिस्टर के नतीजे घोषित करने में तीन माह का समय लगा. इसके अलावा पहले सेमिस्टर का नतीजा परीक्षा होने के 8 माह बाद दिया गया. नियम के मुताबिक नतीजा 30 से 45 दिनों में घोषित होना आवश्यक है. लेकिन नतीजा देरी से घोषित होने पर अथवा उसमें कोई त्रृटी पाये जाने पर विद्यार्थियों को ही मानसिक रुप से परेशान होना पडता है. नतीजा देरी से घोषित होने पर स्नातक-स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में शैक्षणिक संस्था में प्रवेश प्राप्त करने दुविधा निर्माण होती है.

* शीतकालीन 2024 परीक्षा का नतीजा कब?
एमए, एमएससी शीतकालीन 2024 परीक्षा पूरी होने को 90 दिन हो गये है. जबकि बीए, बीएससी शीतकालीन 2024 परीक्षा को 60 दिन से अधिक हो गये है. लेकिन परीक्षा का नतीजा अब तक नहीं लगा है. इस बाबत विएमवि संचालक को ज्ञापन देने के बावजूद नतीजा घोषित नहीं किया गया, ऐसा विद्यार्थियों का आरोप है. नतीजा न लगने से आगामी शैक्षणिक प्रक्रिया रुक गई है. डेडलाइन निश्चित न होने से शैक्षणिक समस्या बढने लगी है.

* सॉफ्टवेअर नया
नतीजा बाबत सॉफ्टवेअर नया है. नतीजे घोषित करना बराबर शुरु है. बैकलॉग का नतीजा कब से घोषित हुआ है. नतीजा देरी से घोषित होने के प्रकरण में इसके पूर्व विद्यार्थियों का ज्ञापन प्राप्त हुआ था. अब पहले व पांचवें सेमिस्टर का नतीजा घोषित किया जाने वाला है.
– सतीश मालोदे,
संचालक, शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था, अमरावती.

Back to top button