छात्रों को गुरुपूर्णिमा का बताया महत्व
अमरावती/दि.4– एकवीरा नगर स्थित हरिकिशन मालू इंग्लिश स्कूल में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यालय की प्राचार्या नीता कौस्किया ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. छात्र दीया नागवानी, तन्वी, अदविक, उन्नति, उदयराज चिंचोलकर, वरद, प्राजक्ता, खुशी, कृष्णकांत निवाल, चाहत अलमस्त ओजस वानखड़े ने अपने भाषण में गुरुपूर्णिमा का महत्व बताया. छात्रा राजश्री राजपुरोहित, उन्नति बेलसरे, लवली हरवानी ने कविताएं प्रस्तुत की. इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों का श्रीफल अर्पित कर पूजन किया गया. स्कूल की प्रिंसिपल पूर्णिमा सुरंजे ने विद्यार्थियों को गुरुपूर्णिमा का महत्व बताया, माता-पिता सबसे पहले हमारे गुरु होते हैं, उसके बाद स्कूल के शिक्षक जो हमारे जीवन में ध्यान देते हैं. इसलिए गुरुपूर्णिमा अपने गुरु की पूजा करने का दिन है.कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उपप्रधानाचार्या जयश्री गवली ने किया. कार्यक्रम सभी शिक्षकों के मनोरंजन के साथ आयोजित किया गया.