अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थियों के उपस्थित रहने के बावजूद बता रहे अनुपस्थित

विद्यापीठ के विधी शाखा के लैन्ड लॉ विभाग का कारनामा

युथ कॉग्रेस ने सौंपा कुलगुरु को निवेदन

अमरावती/दि.2– एलएलबी 3रे वर्ष के 5 वे सेमिस्टर के विद्यार्थियों का 31 जनवरी को परिणाम घोषित हुए है. इसमें कुछ विद्यार्थी लैन्ड लॉ विषय पर अनुपस्थित दिखाया गया है. मगर सीधे-सीधे विद्यापीठ के अंतर्गत व निकाले गए परीक्षा परिणाम पर युवक कॉग्रेस ने आक्षेप उठाते हुए विरोध किया. इस दौरान विद्यापीठ कुलगुरु को निवेदन सौंपते हुए परिणाम में दुरुस्ती करने की मांग युकां की ओर से की गई.
सौंपे गए निवेदन में युकां का मानना है कि लैंड लॉ विषय में विद्यार्थी उपस्थिकत रहने के बावजूद परीक्षा व मुल्याकंन के मनमाने कार्य की वजह से अनेक विद्यार्थियों को अनुपस्थित दिखाया जा रहा है. विभाग की गलती की वजह से कुछ विद्यार्थियों ने परीक्षा में फेल दिखाया जाने के कारण इस प्रकरण में विशेष ध्यान देने व संबंधित अधिकारी वर्ग पर योग्य कार्यवाई करने, परीक्षा लेते समय जितना पंजीयन किया जाता है, उसी तरह पुरनवी लेते समय भी बार बार लिखा जाता है. परीक्षा के दिन आवश्यक व परीक्षा लेते जो-जो कागजपत्र सबुत, पंजीयन किया जाता है. उसकी जांच कर विद्यार्थिों के उपर हो रहे अन्याय को दुर करने योग्य मुल्याकंन करने अगले 5-6 दिनों के भीतर ही करने की मांग युवक कॉग्रेस की ओर से की गई. अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी इस समय युंका पदाधिकारियों ने दी. निवेदन देते समय महासचिव आकाश गेडाम के नेतृत्व में समीर जवंजाल, निलेश गुहे, वैभव देशमुख, आकाश गेडाम, संकेत साहु, सोहेल खेतीवाले, सुबोध थोरात, वीरेन देशमुख, अजिंक्य आष्टीकर, वैभव जुनघरे इमरान सय्यद, संकेत गवई, नंदकिशोर चौधरी, यश जोशी, शुभम गायकवाड आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button