अमरावती

पंछियों को बचाने छात्र-छात्राएं कर रहे दौड धूप

शिवाजी कृषि महाविद्यालय

विविध पेडों पर 25 जलपात्र बांधे
अमरावती/ दि. 20- तेज धूप की लपेट इंसान ही नहीं पशु पक्षियों को भी अपनी चपेट में ले रही है. ऐसे में सर्वत्र शुष्क वातावरण रहने के बीच छात्र-छात्राओं में भी परिंदो के प्रति स्नेहभाव बढाने और भीषण गर्मी से पंछियों को बचाने का पाठ शिवाजी कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले पढाने का प्रयत्न कर रहे हैं. विद्यार्थियों ने रासेयो के तहत महाविद्यालय परिसर में विविध स्थानों पर 25 जलपात्र बांधे है. ताकि गर्मी के मौसम में पंछी अपनी प्यास बुझा सके. इस कारज में पृथा देशमुख, समीक्षा गायकवाड, विधि पुरवार, महेश इंगोले, अंकुश दुबे, साक्षी घाटी, श्रेया गावंडे, प्रतीक्षा देशमुख, बरखा पटले, अवनी रोकडे आदि का योगदान है. यह विद्यार्थी नियमित रूप से जलपात्रों में रोज ताजा पानी रखते हैं. अगले दिन पात्र की सफाई कर दोबारा नया पानी रखना नहीं चूकते. अपनी खेती किसानी की पढाई के साथ -साथ परिंदों के प्रति स्नेह का जतन इस अंदाज में कर रहे हैं. उन्हें कॉलेज के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक पाडेकर और डॉ.सुलभा सरप का मार्गदर्शन प्राप्त है. विद्यार्थियों ने अपने घर परिसर में भी जलपात्र रखे हैं. पासपडोस के लोगों को भी वे इस काम के लिए प्रेरित कर रहे है. जिससे उपक्रम से जनजागृति हुई है. अर्जुन नगर परिसर में 25 घरों में भी विद्यार्थियों ने एक-एक जलपात्र लगाया है.

Back to top button