अमरावती/ दि.30– विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी के दंत महाविद्यालय व अस्पताल में पढने वाले छात्रों व शिक्षकों को दमकल विभाग की ओर से गुरुवार को आग बुझाने के प्रयोग दिखाये गए. इस दौरान छात्रों को आग लगने के प्रकार, आग बुझाने की पध्दतियां, आग में फंसने के बाद खुद को सुरक्षित कैेसे बाहर निकाला जाए, घर में एलपीजी लिकेज होने पर सावधानी कैेसे बरते, आग न लगे इसके लिए फायर ब्रिगेड व प्रतिबंधात्मक उपाय योजना की जानकारी दी गई. फायरबीट का उपयोग केैसे किया जाए, इस बारे में भी विस्तृत जानकारी छात्रों को दी गई. इस समय उपकेंद्र प्रमुख सैय्यद अनवर, फायरमैन शिवा आडे, मो.मुजाहिद, फायक खान, निंभोरकर के अलावा दंत महाविद्यालय व अस्पताल के डॉ.आर.गोंधलेकर, गणेश देशमुख व अन्य महाविद्यालयीन छात्र व कर्मचारी मौजूद थे.