अमरावतीमहाराष्ट्र

शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव में छात्रों का कला अविष्कार

रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने किया मुग्ध

अमरावती/दि.16-जिला परिषद शिक्षण विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय प्राथमिक शालेय क्रिडा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन यहां के श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया. इस महोत्सव में गीत, समुह नृत्य, भक्तीगीत, भावगीत, लोकगीत, फिल्मीगीत, अभिनय, हास्य जत्रा आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने कला अविष्कार पेश कर उपस्थितों को मुग्ध कर दिया. महोत्सव का उद्घाटन सांसद डॉ. अनिल बोंडे के हाथों हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भातकुली, अंजनगाव सुर्जी, वरूड, धारणी, तिवसा, धामणगाव रेल्वे, दर्यापूर, मोर्शी, चांदुर रेल्वे, चांदुर बाजार, नांदगाव खंडेश्वर, अचलपूर, अमरावती, तिवसा, चिखलदरा इन पंचायत समिति के छात्रों ने भाग लिया. पिंपलखुटा के कक्षा पहली की छात्रा सानवी भोयर ने ‘मी सरपंच बोलते’ यह एकल नाटिका प्रस्तुत की. इस नाटिका के माध्यम से सानवी में लोगों को जनजागरूकता का संदेश दिया. इस अवसर परीक्षक के रूप में प्रा.डॉ.मनोज उज्जैनकर, प्रा.अमोल पानबुडे, जान्हवी काले उपस्थित थे.

Back to top button