आर्वी शहर में करियर गाइडेंस से विद्यार्थी लाभान्वित
अमरावती/दि.16 – विज्ञान क्षेत्र से जुडी हुई करियर संभावनाएं और उनकी तैयारी इस विषय को लेकर स्थानिय अल्टीमेट कोचिंग क्लास एवं इंडियन साइंटिफिक क्लब अमरावती व्दारा करियर गाइडेंस आयोजित किया गया था. इस मार्गदर्शन कार्यशाला में विद्यार्थियों समेत पालकवर्ग बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन अल्टीमेटम कोचिंग क्लास के संचालक प्रीतम मनवर ने किया.
क्लब के डायरेक्टर डॉ.समीर शाह ने विविध करियर के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी. जिससे विद्यार्थियों में नई ऊर्जा दिखाई दी. किसी भी क्षेत्र में अच्छा करियर तभी किया जा सकता है जब हम उसके प्रति पूरी इमानदारी से कार्यरत होते है. अपने सपनों को पूरा करना है तो आपको अपने सपनों को लक्ष में रुपांतरित करना अत्यावश्यक होता है, ऐसा प्रतिपादन डॉ.समीर शाह ने किया. नीट, जेईई जैसी महत्वपूर्ण पात्रता परीक्षाओं के बारे में भी चर्चा की गई. इस समय कक्षा 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थी तथा पालकवर्ग बडी संख्या में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में एड. आंडे मैडम विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थी. इस वक्त सभी पालक वर्ग की विशेष रुप से उपस्थिति थी कार्यक्रम का संचालन मृदुला मैडन ने किया तथा आभार प्रीतम मनवर ने किया.