अमरावती /दि. १०- श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित शिवाजी कृषि महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ६ से ८ जनवरी तक किया गया. व्यक्तित्व विकास व कौशल इस विषय पर आयोजित इस कार्यशाला का छात्रों ने लाभ लिया. कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के स्टुडंट टे्रनिंग व प्लेसमेंट सेल, स्टुडंट फोरम व समान अवसर केंद्र तथा एग्रीनेक्ट कन्सलटन्सी, पुणे के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. प्राचार्य डॉ.नंदकिशोर चिखले ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सहयोगी प्राध्यापक डॉ.समीर लांडे, प्रा.प्रताप निकम, प्रा.वसंत गेडाम, माध्ाुरी दीक्षित घुगारी, स्नेहल चकोर, भूषण कुकडे उपस्थित थे. कार्यशाला का समापन प्रभारी प्राचार्य डॉ. समीर लांडे की उपस्थिति में हुआ. समापन कार्यक्रम का संचालन स्विटी मुंदाने व आभार प्रदर्शनयश झांबरे ने किया. कार्यशाला के आयोजन के लिए प्रा.सुशांत बकाल, डॉ.संदीप ठाकरे, डॉ.प्रशांत पेशेट्टीवार, डॉ.सुलभ सरप, प्रा.किरण बुधवत ने विशेष प्रयास किए. कार्यशाला का सफल आयोजन करने पर प्राचार्य डॉ.नंदकिशोर चिखले ने छात्र यश झांबरे, यश विंचुरकर, यश देशमुख, प्रज्वल थेटे, उत्कर्ष चारोडे, अभिजीत डोले, निकिता बंड, स्विटी मुंदाने, नयन चिचोरे, गार्गी कस्तुरकर, मुक्ता धोत्रे का अभिनंदन किया तथा ऐसे अवसर भविष्य में भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.