अमरावती

एडिफाय स्कूल में फिर से चारों तरफ विद्यार्थियों की रौनक

स्कूल के पुनः खुले गेट

अमरावती/दि.30-स्थानीय एडिफाय स्कूल में आई.के. से लेकर कक्षा 10 वीं तक के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. सत्र के प्रथम दिन उत्साह व उमंग के साथ विद्यार्थी स्कूल पहुंचे. स्कूल में विद्यार्थियों का स्वागत बड़े ही भव्य तरीके से किया गया. प्रथम दिन शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. विद्यार्थी जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल के प्रांगण में सभी ने पुष्पों की वर्षा कर उनका स्वागत किया.इस समय विद्यार्थियों ने भी अपना उत्साह दर्शाया. स्कूल में सरकार द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का विशेष रुप से पालन किया गया. संपूर्ण स्कूल को सैनिटाइज किया गया था.स्कूल का पूरा वातावरण खेलमय तथा आनंदमय था.
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या डॉ. चैताली कुमार मैडम तथा मैनेजर रोहन कर्प ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व उन्हें अपनी सुरक्षा का ध्यान किस तरह रखना चाहिए, इस बारे में मार्गदर्शन किया. प्राचार्या डॉ. चैताली कुमार ने विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाते हुए उन्हें बड़ों का आदर व सम्मान करने पर जोर दिया. इस अवसर पर देवी एजुकेशन सोसाइटी के चेअरमेन पूरणलाल हबलानी सर, स्कूल की डायरेक्टर व संस्था सचिव नीरु कपई मैडम, स्कूल के ट्रेजरर शिवरामकृष्णा सर, संस्था प्रमुख सदस्य रवि इंगले सर आदि ने विद्यार्थियों को स्कूल के प्रथम दिन पर शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Related Articles

Back to top button