मोर्शी/ दि. 31- भाई बहनों के नाते का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन इस पवित्र पर्व निमित्त मोर्शी शहर के मध्यवर्ती जेल में पिछले अनेक वर्षो से अपने गुनाहों की सजा भोग रहे सभी कैदियों को स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के छात्राओं ने जेल पहुंचकर राखी बांध बहन का फर्ज निभाया. इसी तरह शाला के विद्यार्थियों ने वृक्ष संवर्धन के लिए समाज में जनजागृती हो इस उद्देश्य से शाला परिसर में शाला के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख के मार्गदर्शन में अनेक वृक्षों को राखी बांध कर अनोखा रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया.
इस भावपूर्ण व प्रशसनिय कार्यक्रम में शिवाजी शिक्षण संस्था के अजीवन सदस्य तथा पूर्व मुख्याध्यापक एन.एस.गावंडे, डी.एच. अर्डक, शाला मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, मनोज देशमुख,श्रीकांत देशमुख, उध्दव गिद, मिलिंद ढाकूलकर, अजय हिवसे, अशोक चौधरी, मनीष केचे, सारंग जाणे, प्रेमा नवरे, सपना राऊत, सचिन चोपड़े, संदीप ठाकरे, राहुल घुलक्षे, सुष्मा राईकवार, नलिनी खवले, प्रदीप धोटे, शरद देशमुख सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.