अमरावतीमहाराष्ट्र

सुकली में नूतन कन्या स्कूल द्वारा आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों ने ड्रोन उड़ाने का आनंद उठाया

अमरावती/दि. 19– स्थानीय नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल द्वारा संचालित नूतन गर्ल्स स्कूल में सुसज्जित अटल टिंकरिंग लैब में हर साल विभिन्न कार्यशालाएँ आयोजित की जाती हैं. इस वर्ष सत्र 2023-24 में दिवाली से पहले रोबोटिक्स पर दो और प्रोजेक्ट डेवलपमेंट पर एक कार्यशाला आयोजित की गई. 16 मार्च को जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुकली में दिवाली पश्चात कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की खास बात नूतन कन्या स्कूल की कक्षा 9 वीं की आकाशी गुप्ता, धनश्री खोड़े, पूर्वा मोकतकर, कंचन खुश्वा, छात्रा प्रीति मोटघरे और वेदिका कोंडे ने सुकली में जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा सातवीं के छात्रों को डांसिंग और ब्लूटूथ कंट्रोल रोबोट नामक दो रोबोट बनाना सिखाया और छात्रों को कोडिंग और प्रोग्रामिंग में भी प्रशिक्षित किया.

इसमें ’ड्रोन फ्लाइंग’ आकर्षण का केंद्र बनी. नूतन कन्या स्कूल की प्रधानाध्यापिका वल्लरी थिप्से ने विद्यार्थियों को समझाया कि अभ्यास और अध्ययन के माध्यम से विभिन्न चीजें हासिल की जा सकती हैं और यदि वे प्रयोगात्मक हैं, तो वे अपने संबंधित क्षेत्र में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ठाकरे एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे. सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी स्नेहल भारती एवं उनके सहयोगी युवराज देशमुख एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए अभिषेक मोदक ने भी काफी मेहनत की. शिविर में श्री नूतन कन्या विद्यालय की ओर से प्रतिभाग किया गया. अभय बोंडे, रवीन्द्र अठवार, श्रीमती पूर्णिमा इसल और श्रीमती जयश्री पांडे उपस्थित थे. विद्यार्थियों के शैक्षणिक हित हेतु विभिन्न गतिविधियों को सदैव प्रोत्साहित करने वाले नवीन विदर्भ शिक्षा मंडल के अध्यक्ष डॉ. मायाताई शिरालकर, स्कूल समिति अध्यक्ष संस्था के सचिव पं. किशोर नवसलकर, निनाद सोमन एवं समस्त कार्यकारिणी के मार्गदर्शन एवं निरंतर सहयोग से कार्यशाला सफलतापूर्वक संचालित हुई.

Related Articles

Back to top button