अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रों ने आकर्षक वेशभूषा कर भाषा का समझाया महत्व

मराठी भाषा राजभाषा दिवस मनाया

* एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स में आयोजन
दर्यापुर/दि.1-यहां के एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स में मराठी राजभाषा दिवस मनाया गया. नर्सरी से कक्षा 10 के छात्रों ने मराठी पारंपरिक वेशभूषा कर मराठी भाषा का महत्व समझाया. तथा मराठी गीत व नृत्य प्रस्तुत कर मराठी राजभाषा दिवस मनाया. कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वति माता का पूजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे. प्राचार्य लिझेश रामकृष्ण के मार्गदर्शन में मराठी राजभाषा दिवस मनाया गया. गोकुल कोरडे, सोनल तायडे, संगीता राऊत, अर्चना साखरे इन शिक्षकों ने मराठी भाषा विषय संबंधित नृत्य व गायन की प्रस्तुति छात्रों से करवाई. मराठी राजभाषा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा शालेय विश्वत मंडल ने की.

Back to top button