अमरावतीमहाराष्ट्र

चित्रकला माध्यम से छात्रों ने विश्व जल दिवस का समझाया महत्व

विविध स्थानों से निकाली जनजागरण रैली

चांदूर रेल्वे/दि.22- तहसील के दहिगांव धावडे स्थित जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला में विश्व जल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल में चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया. स्पर्धा में विद्यार्थियों ने बढ-चढकर हिस्सा लेकर अपनी कल्पकता को प्रदर्शित किया. इस स्पर्धा के माध्यम से विद्यार्थियों ने विश्व जल दिवस का महत्व समझाया.

धानुका एग्रीटेक की ओर से विश्व जल दिवस पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. स्पर्धा के पश्चात जनजागरण रैली निकाली गई. गांव में विविध क्षेत्र के भ्रमण कर रैली के माध्यम से लोगों को पानी बचत का महत्व बताया गया. तथा जल ही जीवन है, यह संदेश दिया गया. रैली स्कूल में पहुंचने के बाद समापन किया गया. इस अवसर पर चित्रकला स्पर्धा में छात्रों द्वारा निकाले गए आकर्षक चित्रकारी को पुरस्कृत किया गया. इस समय उमेश इंगोले, सूरज पाटील, प्रफुल बेले, संकेत राऊत, यश पवार, यादव तिक्कस उपस्थित होते. कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्याध्यापक प्रल्हाद इंगोले, विशाल बेले, राजेंद्र धामणकर ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button