‘बाबा तेरे पास आया हूँ, अरदास लाया हूँ…’
इंद्रभुवन थिएटर के गरबा मैदान पर भव्य श्याम भजन संध्या

* मुंबई से पधारे गोपाल शर्मा के साथ अमरावती के उपाध्याय और सागर व्यास ने भी दी प्रस्तुति
* देर रात तक भक्त थिरके, झूमे
अमरावती/ दि. 4– श्री परशुराम अन्नदान सेवा समिति एवं इंद्रभुवन थिएटर मित्र परिवार व्दारा मंगलवार शाम 7 बजे से गरबा मैदान में भव्य श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया तो उसमें श्याम बाबा के हजारों भक्त उमडे. मुख्य गायक गोपाल शर्मा हारे के साथ ही अमरावती के अपने दीपक उपाध्याय तथा परतवाडा के सागर व्यास ने भी बाबा के प्रसिध्द भजनों की ऐसी प्रस्तुति दी कि देर रात तक दोनों समिति और परिवार के सदस्यों के साथ साथ भाविक झूमते, थिरकते, आनंद लेते रहे. भजनों के दौरान बार-बार जय श्री श्याम का जयघोष की आवाज में होता रहा. दूर तक यह जयघोष सुनाई पड रहा था. आयोजन अनेक मायनों में अविस्मरणीय रहने की भावना श्याम भक्तों ने व्यक्त की.
* श्याम भक्ति चहुंओर
उल्लेखनीय है कि नगर में श्यामबाबा की भक्ति का आलम बढता हुआ तथा चहुंओर दिखाई दे रहा है. सोमवार शाम ही मच्छीसाथ में सोनी परिवार के निवास पर श्याम झांकी और ज्योती सजाई गई. भजन संध्या का सफल आयोजन हुआ. दूसरे ही दिन सामूहिक रूप से ज्योत जगाई गई और श्याम बाबा की मनमोहक झांकी भी सजाई गई थी. जिसके आगे सभी ने शीश नवाया. उनमें प्रसिध्द समाजसेवी दीपक मानका, अमरावती मंडल के प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल, पूर्व नगरसेवक विवेक कलोती, जयबाबारी मित्र परिवार के संजय गुप्ता, राजू रायकवार, योगेश गुप्ता, प्रमोद जैन, राजेश छांगाणी, मुरली पंचारिया सहित अनेक का समावेश रहा.
* सुंदर, प्रसिध्द भजनों की सरिता
जस गायक गोपाल शर्मा, दीपक उपाध्याय ने श्याम बाबा के अनेक प्रसिध्द भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी. जयकारे के साथ भाविक थिरकते रहे. इन भजनों में ‘खाटू न जाउ तो जी घबराता हैं …., तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना …., बाबा तेरे पास आया हूं, चरणों में अरदास लाया हूॅ…, भर दे रे श्याम झोली भर दे…, दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से …’ जैसे लोकप्रिय के साथ ही श्याम धमाल का समावेश रहा. फागुन की श्याम धमाल पर भक्तों ने झूमकर आनंद व्यक्त किया. फूल बरसाए गए.
* बधाई का वितरण
श्याम भजन संध्या में आयोजकों ने सुंदर प्रबंध किया था. जिसके कारण मुख्य भजन गायक गोपाल शर्मा को विलंब होने पर भी मोर्चा दीपक उपाध्याय, सागर व्यास ने संभाल लिया था. ऐसे ही उपस्थित भाविको को बधाई का वितरण किया गया. भाग्यशाली भक्तों ने बडा आनंद और संतोष जताया. आयोजन के लिए सर्वश्री मनीष चौबे, दीपक मानका, हर्षद केडिया, हेमंत नरबान, विशाल भट्टी, विकास मोरवाल, मनीष शर्मा, मनीष केडिया, हार्दिक केडिया, ढेशू जैन, हिमांशु अग्रवाल, सुधीर मारोटकर, भावेश परमार, राजेश चौबे, अमोल साहू, महेंद्र नरबान, माधवी भट्टी, प्राची नरबान, राधा अग्रवाल, साक्षी नरबान, योगिता नरबान, सरिता नरबान, राधा केडिया, रानी मालवीय, ज्योति केडिया, सुनीता केडिया, अमीषा चौबे, शिल्पा चौबे, राधा तिवारी आदि अनेक श्याम भक्तों का उत्साहपूर्ण सहयोग रहा. सर्वश्री राजेश अग्रवाल,श्रीकिसन व्यास, आत्माराम उपाध्याय, दीपक सम्राट, रमेश उर्फ पप्पू छांगानी, डॉ. शशांक दुबे, राजेश व्यास, कर्नलसिंह राहल, हरीश साउरकर, सागर व्यास, एड. आशीष चौबे, भारत सिसागिया, रोहित भट्टी, आशीष जैन, करण शर्मा, कुणाल सोनी, राहुल शर्मा सहित अनेक की उपस्थिति रही.