अमरावती/ दि.9– राज्य शासन के आदेशानुसार 12,13,14,15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के कोरोना टीकाकरण के आदेश दिए गए थे. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसे विद्यार्थियों व्दारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया. वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले के मार्गदर्शन में तथा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से व शिक्षकों के सहयोग से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. जिसका विद्यार्थियों ने लाभ लिया.
इस अवसर पर विद्यार्थियों को टीकाकरण का महत्व भी बताया गया. स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है. जिसे विद्यार्थियों व्दारा प्रतिसाद दिए जाने पर वैक्सीन की उपलब्धता अनुसार चरणबद्ध सभी विद्यार्थियों को वैक्सीन दी जाएगी. कोई भी वैक्सीन से वंचित नहीं रहेगा पालक भी इसमें सहयोग करे. स्वास्थ्य विभाग व्दारा लगाए गए सभी नियमों का पालन कर वैक्सीन लगवाए ऐसा आवाहन वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने किया.