महाविद्यालय में जाने वाले छात्रों को दिया जाएगा कौशल्य प्रशिक्षण
सीपी कार्यालय अंतर्गत चलाई जायेगी विशेष मुहिम
अमरावती/ दि.7- पुलिस आयुक्त कार्यालय अंतर्गत अब विशेष मुहिम चलाई जायेगी. इस मुहिम के तहत महाविद्यालय में पढाई करने जाने वाले छात्रों को कौशल्य प्रशिक्षण दिया जाएगा.
यहां बता दें कि, कोरोना काल के दौरान स्कूल, महाविद्यालय बंद रहने से छात्रों के जीवन पध्दति मे काफी बदलाव देखने को मिला है. मोबाइल, टीवी, सोशल मीडिया के अत्याधिक उपयोग के चलते उनके मन पर विपरित परिणाम हुआ है. वहीं अपराध के प्रमाण में भी इजाफा हुआ है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने विगत 17 अगस्त को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी. इस बैठक में जिला महिला बालविकास अधिकारी अतुल भडांगे, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय डबले, छाया मिश्रा, डॉ.माधव दंडाले, जिला बाल सुरक्षा विभाग के कानूनी सलाहकार एड.सीमा भाकरे, सारी फाउंडेशन सदस्य सागर वानखडे, सुमेध आठवले, चाईल्ड लाइन सदस्य, शासकीय लडकों के छात्रावास के शिक्षक एस डोंगरदीवे, समुपदेशक एस बर्डे व आकाश बरवट के साथ चर्चा की गई. इस चर्चा के दोैरान निवेदन दिया गया कि, शहर के कुछ इलाकों के विधि संघर्षग्रस्त बालकों के अलावा उनके संपर्क में आने वाले अन्य बालकों को एकसाथ लाकर उनका बार-बार समुपदेशन कराकर भविष्य में उनके लिए उपयोगी साबित हो सके ऐसे रोजगार प्राप्त हो सके, इसके लिए कौशल्यपूर्ण प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई. जिसके तहत 26 और 27 सितंबर को फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 30 से 35 छात्र, छात्राएं शामिल हुए. इस दौरान सभी छात्रों के लिए चित्रकला स्पर्धा का आयोजन भी किया गया. इसके अलावा बच्चों को एक साथ बिठाकर उन्हें मिट्टी के दिये बनाने, छोटी-छोटी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं दुरुस्त करने आदि का प्रशिक्षण दिया गया. आगे भी स्कूल, महाविद्यालय जाने वाले छात्रों को यह कुशलतापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा.