-
कुलसचिव को खिलाये गये पेढे
अमरावती/दि.1 – चूंकि इस समय महाविद्यालयों में ऑनलाईन पढाई करवाई जा रही है, ऐसे में विद्यार्थियों से पूरा शुल्क न लेते हुए इसमें कटौती की जायेगी, ऐसा निर्णय राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा गत रोज घोषित किया गया. इस निर्णय का स्थानीय विद्यार्थियों द्वारा संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के समक्ष आतिशबाजी करते हुए जल्लोषपूर्ण स्वागत किया गया. साथ ही भाजयुमो पदाधिकारियों द्वारा कुलसचिव को पेढे खिलाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया गया. बता दें कि, इसी मांग को लेकर विगत दिनों भाजयुमो के प्रदेश सचिव सोपान कन्हेरकर के नेतृत्व में अमरावती विद्यापीठ में ताला ठोंको आंदोलन किया गया था. साथ ही समूचे राज्य में धरना प्रदर्शन करते हुए शुल्क कटौती की मांग की गई थी. इसके अलावा विद्यार्थियों व अभिभावकों को त्वरित दिलासा देने हेतु भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत पाटील ने राज्यपाल से मुलाकात करते हुए शुल्क कटौती का मसला उठाया था. इन तमाम बातोें को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी विद्यापीठों में शुल्क कटौती किये जाने की घोषणा राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा की गई.
इस फैसले का भाजयुमो प्रदेश सचिव सोपान कन्हेरकर, ऋषिकेश देशमुख, भाजयुमो महामंत्री अंकित चुंबले, वीरेंद्र लंगडे, अल्पेश जुनघरे व सिध्देश देशमुख द्वारा स्वागत किया गया. साथ ही यह मांग भी की गई कि, वर्ष 2021-22 के शैक्षणिक सत्र हेतु शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड द्वारा भी समूचे राज्य की शालाओं हेतु लागू किया गया.