अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्यस्तरीय शालेय निबंध प्रतियोगिता में छात्रों की शानदार सफलता

स्कूल ऑफ स्कॉलर्स का नाम किया रोशन

धामणगांव रेलवे/दि.28-भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र शासन द्वारा राज्यस्तरीय शालेय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 वीं से 10 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए खुली प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं, जिसमें राज्यभर से हजारों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह प्रतियोगिता 20 से 30 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. विजेताओं के लिए कुल 25.50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि घोषित की गई, जिसमें प्रथम पुरस्कार 4.44 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3.33 लाख रुपये, तथा अन्य 78 विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
भगवान महावीर स्वामी का जीवन, सिद्धांत और संदेश यह प्रतियोगिता का विषय था. विद्यार्थियों को बिना किसी संदर्भ सामग्री के, केवल अपने विचारों के आधार पर निबंध लिखना अनिवार्य था. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, धामणगांव रेलवे के विद्यार्थियों ने अमरावती जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया. विजेता विद्यार्थियों में कक्षा 8 वीं भाविक कांकरिया प्रथम श्रेणी, भाविका मुंधडा, पाँचवीं श्रेणी अनन्या जयसिंगपूरे, पाँचवीं श्रेणी, कक्षा 5 वीं अद्वैत किशोर डोंगरे, चतुर्थ श्रेणी, कृति राऊत चतुर्थ श्रेणी में सफलता हासिल की.
इन विद्यार्थियों को जिलाधिकारी कार्यालय में महाराष्ट्र राज्य जैन अल्पसंख्याक महामंडल के अध्यक्ष ललित गांधी एवं विद्यालय की प्राचार्या प्रचीती धर्माधिकारी द्वारा रोख पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सफलता का श्रेय शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत को इस शानदार उपलब्धि के पीछे विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का महत्वपूर्ण योगदान रहा. विशेष रूप से ग्रंथपाल प्रविण टोगे, संगीत शिक्षक गौरव देवघरे एवं समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए उत्कृष्ट रूप से तैयार किया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अमरावती जिले के प्रतिनिधि यश कांकरीया ने अहम भूमिका निभाई. आगामी दिनों में मुंबई में विजेता विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही, प्रतियोगिता में अधिकाधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने वाले जिला समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा.

Back to top button