अमरावती

विद्यार्थियों ने किया किसानों का मार्गदर्शन

श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय का उपक्रम

अमरावती/दि.1  -डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से संलग्न व श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय अमरावती द्बारा संचालित श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत शेंदोला (बु.) के किसानों को खरीफ की बुआई को लेकर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण कृषि कार्यानुभव समन्वय आर. के. पाटिल ने की.
इस अवसर पर शेंदोला की सरपंचा प्रीति उईके, उपसरपंच विलास चव्हाण, ग्राप सदस्या कविता मेश्राम, प्रा. डॉ. योगेश साबले, डॉ. संदीप ठाकरे उपस्थित थे. कार्यक्रम में मार्गदर्शक डॉ. जितेन्द्र दुर्गे ने किसानों को सोयाबीन, मूंग, कपास की फसलों पर बुआई के समय आनेवाली समस्याओं के संदर्भ में मार्गदर्शन किया और उपस्थित किसानों द्बारा पूछे गये सभी सवालों के जवाब भी दिए. कार्यक्रम अध्यक्ष आर. के. पाटिल ने भी उपस्थित किसानों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक सीमा मसराम ने रखा व आभार कांचन श्रीखंडे ने माना. उपक्रम को सफल बनाने कृषि महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी प्रदुम्न पाटिल, पूजा ठाकरे, निकीता आठवले, देवेन्द्र मावस्कर, अक्षय मोरे, सचिन कुरंगले, श्याम झांंबरे व गांव के किसान सिध्देश्वर पाटिल, प्रशांत हटकर, सचिन हटकर ने अथक प्रयास किए.

Back to top button