अमरावती

विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में कमाई करने का मार्गदर्शन दिया

अमरावती/ दि.26– विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में कमाई करने का महत्व समझ में आए इस हेतु से महानगरपालिका उच्च प्राथमिक शाला क्रमांक 14 वडाली में सही कमाई यह नया उपक्रम चलाया गया. इस उपक्रम में विद्यार्थियों ने शाला में विविध पदार्थ की दुकाने लगाकर कमाई करने का महत्व जाना. जिसमें भेल, ढोकला, आलू पोंगे, चॉकलेट, ब्रेड पकोडा, चना खिचडी, इस प्रकार के नाश्ते की व विविध पदार्थो की दुकाने लगाई थी. विद्यार्थियों ने अपना माल बेचकर सामग्री पर हुआ खर्च व कुल कमाई की गई रकम इसको जोडकर लाभ और हानि की अनुभव द्बारा जानकारी ली.
इस अवसर पर शाला के मुख्याध्यापक योगेश पखाले व शिक्षिका नीलिमा लव्हालेे,मोनिका पंधरे, प्रियंका हंबर्ड, प्रणिता देशमुख, वैशाली देशमुख, स्मिता वानखडे, मनीषा वाकोडे, चेतना बोंडे, ज्योत्स्ना खडसे, सुलोचना डाखोले, अर्चना राउत ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किए.

Related Articles

Back to top button