अमरावती

विद्यार्थी देशप्रेम की भावना आत्मसात करें

राज्यमंत्री बच्चू कडू का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.26– संत गाडगेबाबा ने जो स्वच्छता का संदेश दिया है. विद्यार्थियों ने उस संदेश का हमेशा जतन करना चाहिए और जीवन में शिक्षा को महत्व देना चाहिए. विद्यार्थी देश प्रेम की भावना आत्मसात करे ऐसा प्रतिपादन राज्य के शालेय शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू ने व्यक्त किया. वे अमरावती विद्यापीठ की ओर से ब्रिजलाल बियाण विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव के समापन समारोह में बोल रहे थे. समारोह की अध्यक्षता संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने की.
राज्यमंत्री कडू ने आगे कहा कि, विद्यार्थी समझदारी के साथ शिक्षा ग्रहण कर अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करे और देश सेवा में हमेशा तत्पर रहे. ऐसी सलाह भी उन्होंने विद्यार्थियों को दी. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर विधायक सुलभा खोडके, मराठी बिग बॉस टू के विजेता शिव ठाकरे, ब्रिजलाल बियाण शिक्षण समिति अध्यक्ष एड. अशोक राठी, कुलसचिव डॅा. तुषार देशमुख, विद्यार्थी विकास संचालक डॉ. राजीव बोरकर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोेटे, युवा महोत्सव नियोजन समिति अध्यक्ष डॉ. प्रफुल्ल गवई, डॉ. दिनेश सातंगे, डॉ. संजीव ईश्वरकर, डॉ. किरण सांगवे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button