अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में विद्यार्थियों वे साकार किए पर्यावरणपूरक गणपति

राजेश्वर युनियन हाईस्कूल का उपक्रम

अमरावती/दि.5– बडनेरा शहर के राजेश्वर युनियन हाईस्कूल, स्काऊट गाईड, राष्ट्रीय हरित सेना, पर्यावरण मंडल विभाग की तरफ से विद्यार्थियों ने पर्यावरणपूरक उत्सव उपक्रम चलाया. इस उपक्रम के तहत पर्यावरण से संबंधित मिट्टी की गणेश मूर्ति विद्यार्थियों ने अपनी कल्पकता से नैसर्गिक रंगरोगन कर तैयार की. मूर्तिकार मोहन बगडे द्वारा बनाई गई सफेद रंग की मिट्टी की मूर्ति को शाला के विद्यार्थियों ने अपनी कल्पकता से रंगरोगन किया और इस मूर्ति की खुद के घर गणेश चतुर्थी को स्थापना की जानेवाली है.
पीओपी व रासायनिक रंग का इस्तेमाल कर बनाई गई गणेश मूर्ति पर्यावरण से हानिकारक है, यह संदेश समाज में पहुंचाने के लिए गत 20 साल से राजेश्वर युनियन हाईस्कूल के विद्यार्थी यह उपक्रम शाला के विज्ञान शिक्षक व स्काऊटर संदीप अंबाडकर के मार्गदर्शन में लगातार चला रहे है. इस वर्ष इस उपक्रम में 221 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. इसमें शाला की सुबह के सत्र में प्रथम क्रमांक आर्या संजय सुने, द्वितीय अनन्या दिलीप फाटे, तृतीय क्रमांक मनस्वी मिलिंद अंबाडकर को मिला. जबकि दोपहर के सत्र में प्रथम क्रमांक प्रतीक्षा तरारे, द्वितीय कृष्णपर्णी ठाकरे तथा तृतीय क्रमांक सार्थक मानकर को मिला. जबकि गौरी रवींद्र अंभोरे, आराध्या उमेश सोनुकले, प्रभात मंगेश साठवणे, श्रेया राजेश कैथवास, प्रणय कोटांगले, अभिनव डाखोरे आदि विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ गणेश मूर्ति तैयार कर पुरस्कार प्राप्त किया. शाला की मुख्याध्यापिका नीरजा खिरवडकर, उपमुख्याध्यापक सत्येन राघोर्ते, पर्यवेक्षिका नीता गहरवार, मनीषा राऊत का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला. शाला के कला शिक्षक मोतीराम सैरिसे, मेघा चिंचे, अनिता मुगल, संगीता लुंगे, कृपेक्षा लाडोले, गजानन लोहकरे ने गणेश मूर्ति का परिक्षण किया. इस उपक्रम की शाला के वरिष्ठ शिक्षक महादेव रोकडे, मोहन खानंदे, लखन रघुवंशी, सुधीर पांडे, अनिल मोरे, राम राठोड, संदीप झाकर्डे, कालूराम भिलावेकर, अनिता सांगले, निलिमा वाहाने, राजू खाडे, मुरलीधर तरारे, दर्शन झंझाड आदि सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रशंसा की.

Related Articles

Back to top button