आईआईएमसी में विद्यार्थियों ने ली संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की शपथ
विद्यार्थियों ने मराठी और हिंदी भाषा में संविधान की उद्देशिका का किया पठन
अमरावती/दि. 28– भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पश्चिम क्षेत्रीय परिसर में संविधान दिवस के मौके पर विद्यार्थियों ने मराठी और हिंदी भाषा में संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की शपथ ली.
संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय परिसर में स्थित आईआईएमसी पश्चिम क्षेत्रीय परिसर में पत्रकारिता का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने मंगलवार 28 नवंबर को सुबह 11 बजे भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया. संविधान में उल्लेखित मूल्यों को अंगीकार कर उसकी रक्षा करने की शपथ ली. इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया था. भारतीय संविधान में लोकतंत्र के मूल्य इस विषय पर तीन भाषा में निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया. मराठी, हिंदी और अंग्रेजी पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर डॉ. विनोद निताले, डॉ. आशीष दुबे, संदीप अग्रवाल, संजय पाखोड़े, कोमल इंगले, राजेश झोलेकर, नुरूजुमा शेख, भूषण मोहोकार, अनंत नांदुरकर समेत मराठी, हिंदी और अंग्रेजी पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.