अमरावती

छात्रों ने सीखे सायबर अपराध से बचने के गुर

पुलिस आयुक्तालय में मनाया जा रहा रेझिंग डे

अमरावती दि. 6 – इन दिनों सायबर अपराध करनेवाले आरोपी घटनाओं को अंजाम देने के लिए नये नये हथकंडे अपना रहे है. जिसके चलते कई बार अन्य लोगों के साथ महाविद्यालयीन छात्र-छात्राए भी धोखाधडी के शिकार हो जाते है. इस बात को देखते हुए आज पुलिस आयुक्तालय में मनाया जा रहा रेझिंग डे के अवसर पर छात्रों को सायबर अपराध से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई गई.
पुलिस आयुक्तालय डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में सायबर सेल पुलिस थाने के निरीक्षक सीमा दातालकर, सब इन्स्पेक्टर रविन्द्र सहारे ने सायबर सेल में आए महाविद्यालयीन छात्रों को सोशल मीडिया के बारे मेें जानकारियां दी. उन्होंने छात्रों को बताया कि इन दिनों सायबर अपराघी किस तरह के नये- नये हथकंडे अपनाकर लोगोें को ऐसे शिकार बनाते है. उनके जाल में न फंसे और ऐसे अपराधियों के चंगुल से बचने के लिए क्या करना चाहिए. इस संबंध में विस्तृत जानकरियां दी.

Related Articles

Back to top button