अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रों ने बनाया एक्सीडेन्ट कंट्रोल वेहिकल गॉगल

जिप शाला उत्तमसरा को प्रथम स्थान

भातकुली/दि.14-एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली भारत सरकार व प्रादेशिक विद्या प्राधिकरण, नागपूर द्वारा पुरस्कृत शिक्षण विभाग जिला परिषद अमरावती व श्रीमती हिराबाई गोयनका कन्या विद्यालय धामणगांव रेल्वे के संयुक्त तत्वावधान में 52 वीं अमरावती जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक किया गया था. इस प्रदर्शनी में जिला परिषद माध्यमिक शाला उत्तमसरा के छात्रों द्वारा तैयार की गई प्रतिकृति को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
छात्रों ने एक्सीडेन्ट कंट्रोल वेहिकल गॉगल तैयार किया था. उनके इस प्रोजेक्ट को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होकर विभागीय स्तर पर इस प्रतिकृति का चयन किया गया है. विज्ञान प्रतिकृती समर्थ मानकर व वेदांत लवणकर ने तैयार की थी. इस प्रतिकृति की मार्गदर्शक शीतल भोपाले ने छात्रों का मार्गदर्शन किया था. सफलता प्राप्त छात्रों का मुख्याध्यापक लोमेश खैरकर, ज्येष्ठ शिक्षक संतोष कुर्‍हेकर, चंद्रशेखर ब्राह्मणकर, उमेश बसरे, अश्विनी झाडे, नांदणे, ज्योत्स्ना हायगले, भूषण बुरंगे, प्राजक्ता भडके व गणोरी केंद्र की केंद्र प्रमुख निता सोमवंशी, प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका मीनाक्षी इंगले, राजेश सावरकर, गजानन येलोणे, सुनीता अकर्ते, प्रमोद कांबले, श्रध्दा बोबडे, प्राजक्ता वर्हेकर ने प्रशंसा कर अभिनंदन किया.

Back to top button