अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रोें ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से किया मुग्ध

दर्यापुर/दि.27-स्थानीय एकविरा स्कूल में 26 गणतंत्र दिवस निमित्त देशभक्ती पर गीत व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर गणतंत्र दिन मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के सचिव दिलीप पखाण के हाथों ध्वजारोहण किया गया. छात्रों ने एक से बढकर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थितों का मुग्ध कर दिया. गणतंत्र दिवस समारोह पर मान्यवरों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. तथा विविध परीक्षा में जिन छात्रों ने सफलता प्राप्त की उन्हें पुरस्कारों का वितरण किया. इस अवसर पर सचिव दिलीप पखान, भारती पखान, सहसचिव पूनम पनपालिया, सुभाष पनपालिया, गजानन पखान, अक्षय सपकाल, मनोज तायडे, राजेंद्र ताटस्कर, उज्वला गायकवाड, प्राचार्य लिझेश रामकृष्णन सहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button